सरकारी कार्यालय में चल रही थी दारू पार्टी, वीडियो हुआ वायरल

खबर शेयर करें -


नैनीताल: वन विकास निगम के सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों के सिगरेट के धुएं के बीच दारू पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है जिससे वन विकास निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा है, अधिकारी मामले में सख्त कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं ।
नैनीताल की तल्लीताल के समीप वन विकास निगम की लकड़ी की टाल है। यहीं पर वन विकास निगम का कार्यालय भी है। जहां पर तैनात कर्मचारियों के उत्पीड़न से तंग आकर गत दिवस एक महिला कर्मचारी मुन्नी ने निगम के कार्यालय में शराब पार्टी का वीडियो बना लिया। और शिकायती पत्र के साथ वीडियो को उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया। वीडियो मिलने के बाद वन विकास निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले में निगम के महाप्रबंधक ने जांच बैठाते हुए वीडियो में शराब पीते दिखाई दे रहे हैं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के संकेत भी दिए हैं।
महिला कर्मचारी द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र में निगम के दफ्तर में अक्सर दारू पार्टी चलने व दफ्तर के बाबू पर रिश्वत मांगने का भी संगीन आरोप लगाया है। इसके अलावा वहां तैनात चालक पर भी अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। वन विकास निगम के महाप्रबंधक विवेक कुमार पांडे ने संज्ञान लेते हुए मामले में जांच बैठाते हुए वीडियो का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रॉपर्टी डीलर ने काशीपुर के दो पत्रकारों पर एक करोड रुपए की ठगी किए जाने का लगाया सनसनीखेज आरोप , तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी

टेबल में शराब हाथों में सिगरेट
——वन विकास निगम के कार्यालय में दारू पार्टी का जो वीडियो वायरल हुआ है। उसमें कर्मचारी सिगरेट का कश लगाते हुए एक दूसरे से बतिया रहे हैं साथ ही टेबल पर शराब की आधी बोतल व नमकीन रखी गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  प्रॉपर्टी डीलर ने काशीपुर के दो पत्रकारों पर एक करोड रुपए की ठगी किए जाने का लगाया सनसनीखेज आरोप , तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें