‘साजन के साथ रहना है.’, जिद कर रही थी बीवी, युवक ने पहले छत से फेंका, जिंदा बची तो ईंट से कूंच डाला

खबर शेयर करें -

बदायूं में एक खौफनाक घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को पहले छत से नीचे फेंका. फिर नीचे आकर देखा तो पत्नी जिंदा मिली. इसके बाद आरोपी ने ईंट से अपनी पत्नी को बुरी तरह कूंच डाला.

उसकी पत्नी की चींखने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप करते हुए आरोपी की पत्नी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है.

हालांकि अभी तक महिला के परिजनों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस के मुताबिक मामला बदायूं के बनगढ़ गांव का है. यहां रहने वाले शमीम नामक युवक का सोमवार की रात अपनी पत्नी नाजिमा के साथ विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की शमीम ने नाजिमा को पहले छत से नीचे फेंका और फिर नीचे आकर देखा तो पता चला कि वह जिंदा बच गई है. इसके बाद शमीम ने पास में ही पड़ा ईंट उठाकर अपनी पत्नी के चेहरे और सिर पर अंधाधुंध प्रहार किया.

यह भी पढ़ें 👉  शादी से 2 दिन पहले करवाई मंगेतर की हत्या : युवती ने प्रेमी को फोटो भेज तुड़वाईं हड्डियां, कोमा में जाकर मौत

आरोपी ने किया था दूसरा निकाह

शोर होने पर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ कर अलग किया. इसके बाद आरोपी की पत्नी को पड़ोसियों ने ही मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुसगवां के रहने वाले नाजिमा के भाई राज मोहम्मद ने बताया कि उसकी बहन का निकाह शमीम के साथ करीब डेढ़ साल पहले हुआ था. शमीम का एक निकाह पहले भी हो चुका था, लेकिन पहली बीवी की चार साल पहले मौत हो गई थी. अब शमीम पहली बीवी से पैदा हुए दो बच्चों बिलाल और महनूर के साथ दिल्ली में रहकर दर्जी का काम करता था. इधर, उसकी बहन गांव में अकेले रहती थी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नौ माह पहले घर से भागकर प्रेम विवाह अब तीन माह की गर्भवती का जंगल में मिला शव

साथ रहने की जिद पर हुआ झगड़ा

राज मोहम्मद के मुताबिक सोमवार की सुबह ही शमीम दिल्ली से घर आया. इस दौरान नाजिमा ने उसके साथ दिल्ली चलने की जिद की. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी. इसके बाद उसकी बहन ने पुलिस में शिकायत दे दी. हालांकि पुलिस ने दोनों को समझाकर वापस घर भेज दिया. रात में दोनों छत पर सो रहे थे. इसी दौरान एक बार फिर बहस हुई और इस दौरान आरोपी शमीम ने नाजिमा के साथ मारपीट करते हुए छत से धक्का दे दिया.इसके बाद आरोपी खुद भी दौड़ते हुए नीचे आया और देखा कि उसकी पत्नी की सांसे चल रही हैं. ऐसे में आरोपी ने ईंट से उसको बुरी तरह से कूंच डाला.