सिंचाई गुल निमार्ण में बरती जा रही कोताही पर नाराज हुई ब्लाक प्रमुख
हल्दूचौड़। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देवलामल्ला के गावँ किशननगरी व सिमलार में बन रही सिंचाई नहर के निर्माण में कोताही बरते जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने शनिवार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माण स्थल पर जाकर निर्माणधीन नहर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई तरह की खामियां मिली। जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों से समय-समय पर निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करने को कहा। उन्हें गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाने के निर्देश दिए।
ब्लाक प्रमुख ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा किशन नगरी व सिमलार गावँ में लगभग 20 लाख रुपये की लागत से सिंचाई गुल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य शुरू हुए कुछ समय ही हुआ था कि गुणवत्ता को लेकर जनप्रतिनिधियो द्वारा शिकायत किये जाने पर आज उन्होंने निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कि निर्माण में मानकों की अनदेखी बर्दास्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता का ध्यान नहीं देने पर अवर अभियंता से नाराजगी जताई। कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने को कहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान रमा मेहता क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज रावत देवेंद्र मेहता प्रेम डालाकोटि महेश डालाकोटी गजेंद्र सामन्त भुवन प्रसाद आनंद सिंह मेहता उप प्रधान लाल सिंह मेहता प्रकाश डालाकोटी आदि मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें