सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 डेटशीट जारी
नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 डेटशीट जारी कर दी है। शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने छात्रों से कहा कि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि चार मई से एग्जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है। मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे।
निशंक ने कहा कि सहोदय की सेमिनार में मैंने कहा था कि दो फरवरी से हम विषयवार आपको डेटशीट उपलब्ध करा सकें। इसमें कोशिश की गई है कि विषयवार समय का अंतर हो तो आप अच्छे से तैयारी कर सकें। मेरा हमेशा ध्यान रहता है कि बच्चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
कोरोना संक्रमण के वजह से परीक्षा को लेकर कई नियम बदले गए हैं। नए नियम के अनुसार, सीबीएसई के छात्र अब 10वीं की परीक्षा में फेल नहीं होंगे। सीबीएसई बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया है। वहीं कई छात्र गणित (Math) या विज्ञान (Science) जैसे विषयों में पास नहीं हो पाते हैं उनके लिए भी राहत पहुंचाने वाला फैसला लिया गया है। ऐसे छात्र कंप्यूटर या किसी दूसरी स्किल में अच्छे हैं तो सिर्फ एक या दो विषय में अच्छे अंक नहीं होने पर उन्हें फेल नहीं किया जाएगा।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें