हल्दूचौड़ की बेटी ने यूरोप में बजाया डंका

खबर शेयर करें -

लालकुआं: मोंटेनेग्रो (यूरोप) में चल रही अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मोटाहल्दू के ग्राम धनपुर निवासी लक्की राणा ने 64 किलो वर्ग भार में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनायी है।
बता दे कि हल्दूचौड़ के स्कूल बस चालक देवेंद्र सिंह राणा की पुत्री लक्की राणा का चयन 16 से 22 फरवरी तक यूरोप के मोंटेनेग्रो में आयोजित यूथ मेन एंड वीमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप मोंटेनेग्रो हुवा था। कोच भूपेश भट्ट के अनुसार रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में स्थित नेशनल बाक्सिंग एकेडमी में चयन प्रक्रिया 18 से 21 जनवरी तक चली थी। जिसमें लक्की ने भारतीय टीम में स्थान बनाया था । लक्की ने इंडिया यूथ वीमेन के चीफ कोच भास्कर चंद्र भट्ट की देखरेख में प्रशिक्षण लिया है। इधर 16 से 22 फरवरी तक मोंटोनेग्रो(यूरोप) में चली अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लक्की राणा ने 64 किलो वर्ग भार में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही फाइनल में जगह बनायी है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने खुशी का इजहार किया है

Ad Ad