हल्दूचौड़ के ट्रांसपोर्ट व्यापारी लूट कांड का खुलासा
तीन अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
लालकुआं: हल्दुचौर के शिवालिक पुरम में दो दिन पहले कोई ट्रांसपोर्ट व्यवसाई से लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार करने के साथ डेढ़ लाख की नगदी को लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद कर लिया है। घटना में प्रयुक्त दो तमंचा 315 बोर, 8 कारतूस, एक देसी रिवाल्वर व एक चाकू के साथ ही हौंडा सिटी कार को बरामद कर लिया गया।
बता दे कि शुक्रवार की रात को शिवालिक पुरम निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई राजाराम शर्मा अपनी कार से घर पहुंचे। इस दौरान कार से उतरते ही उनके बगल पर रुकी एक हौंडा सिटी कार से उतरे दो युवकों ने फिल्मी स्टाइल में उनके कान में पिस्टल लगा दी। और व्यापारी से उसका बैग छीन ले गए। बैग में डेढ़ लाख रुपए की नगदी लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ही घरेलू सामान भी था। जिसके बाद कार तेजी से हल्द्वानी की ओर को रवाना हो गई।।आवासीय कॉलोनी में हुई लूट की वारदात से क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल सुधीर कुमार के साथ ही एसओजी व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस द्वारा जिले के तमाम रास्तों की नाकेबंदी करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद पुलिस ने कई टीमें गठित कर लुटेरों की तलाश में लगा दिए। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने रात्रि में ही रुद्रपुर, किच्छा, बरेली, शाहजहांपुर समेत तमाम स्थानों पर दबिश जी। पुलिस ने अभियुक्त दीपक और अरुणेश को लालकुआँ क्षेत्र में 27 फरवरी को समय 17.15 बजे से गिरफ्तार किया। गया जिनसे लूट की धनराशि व तमंचा भी बरामद हुआ । इन्ही अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त होण्डा सीटी कार UP27T – 8100 भी बरामद हुयी । पूछने पर अभियुक्त दीपक और अरुणेश ने शिवालिक पूरम की लूट की घटना को अनजाम देना कुबूल किया और अन्य साथियो के साथ 27 फरवरी की रात्री सैटेलाईट सिटी बरेली मे मिलने की योजना होना बताया । लूट के अन्य अभियुक्त गण के बरेली क्षेत्र मे होने की सूचना पर पूर्व मे रवानशुदा टीमो को बरेली रवाना होने के निर्देश दिये गये और स्वयं रवाना होकर अभियुक्त के बताये अनुसार सैटेलाईन सिटी बरेली पहुँचे जहाँ घटना में शामिल अन्य 04 अभियुक्तो को मय लूट की धनराशि , लूटा गया रिवाल्वर व घटना में प्रयुक्त 02 तंमचे 315 बोर , 08 कारतूस , 01 देशी रिवाल्वर दो कारतूस तथा एक चाकू व घटना में प्रयुक्त होण्डा सीटी के साथ समय गिरफ्तार किया । इस प्रकार लूटी गयी धनराशी से एक लाख पांच सौ रुपये की राशि , लूटा गया लाईसेन्सी रिवाल्वर व 07 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये । घटना में शामिल अभियुक्त के नाम पते व पुलिस टीम का विवरण निम्न प्रकार है । पकड़े गए अभियुक्तों के नाम दीपक बाजपेयी पुत्र रामानन्द बाजपेयी निवासी 89 लाजपत नगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली, मुनेन्द्र शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा निवासी ग्राम भमौरा बरेली, अरुणेश कुमार सिह पुत्र राम पाल सिह निवासी ग्राम बिलन्दपुर गद्दपुर थाना सिंघौली जिला शाहजहाँपुर, राजीव गुप्ता पुत्र स्व 0 राम मूर्ती गुप्ता निवासी मौहलिया शिवपार थाना कोतवली देहात जिला हरदोई, शोभित गुप्ता पुत्र नरेश चन्द्र गुप्ता निवासी बदांयू रोड गंगानगर कालौनी गुरुद्वारा के पीछे थाना सुभाषनगर जिला बरेली व कमल किशोर पुत्र कृष्ण निवासी गधीयाना चूंगी जलालनगर पेट्रोल पम्प के पीछे थाना सदर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश। जबकि एक आरोपी प्रदीप तिवारी लूट की घटना से फरार है। अभियुक्तगण को धारा 395/397/412/120 B / 34 IPC भादवि व 25 आर्स व 4/25 आर्स एक्ट के अन्तर्गत रिमाण्ड हेतू माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम
लालकुआं। पुलिस टीम में सर्विलांश टीम कानि किशन चन्द्र शर्मा, कानि 0 गिरीश भट्ट, निरीक्षक सुधीर कुमार, वरिष्ट उप निरीक्षक रोहतास सिह, उनि द्वितीय श्री मुनब्बर हुसैन, उनि संजय बृजवाल, उ नि कमित जोशी, उनि संजीत राठौर, उनि दिनेश जोशी, कानि आनन्द पुरी, कानि तरुण मेहता, कानि सुरेन्द्र सिन्दे, कानि वीरेन्द्र चौहान के साथ ही एसओजी टीम निरीक्षक मनोज रतूण, हे कानि दीपक अरोरा, कानि चन्दन नेगी, कानि, भानु प्रताप, कानि, जितेन्द्र कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें