हल्द्वानी में यहाँ लाठी-डंडों से लैस होकर आये बदमाशों ने की मारपीट वह महिलाओ के फाड़े कपड़े
हल्द्वानी। परिजनों के साथ मारपीट व महिलाओं के कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हाथीखाल निवासी मीना मिश्रा पत्नी विपिन मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा बीती शाम सतवीर सिंह सिरोही पुत्र कुंवर सिंह अपने भाई, पुत्र व भतीजों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर आया और उस पर हमला कर दिया। इस बीच जब उसका पुत्र राहुल, जतिन, भतीजे विवेक, सचिन बीच-बचाव को आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इतना ही नहीं महिला ने तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि उसके व उसकी देवरानियों के कपड़े भी फाड़ दिए गए। महिला ने अशोक सिरोही, शैलेन्द्र सिरोही, कपिल सिरोही, अंशुमान सिरोही, उज्वल सिरोही, भानुसिरोही के अलावा एक उनका ड्राइवर के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की मांग की।
महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें