उत्तराखंड में पुष्कर कुंभ का भव्य आयोजन शुरू हुआ, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं दीं। बद्रीनाथ धाम के पास माणा गांव में 12 साल बाद आयोजित हो रहे इस कुंभ में सनातन परंपराओं की दिव्यता का जीवंत उदाहरण देखा जा सकता है।
अलकनंदा और सरस्वती नदियों के संगम पर यह उत्सव श्रद्धालुओं के लिए खास है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ो भक्त आए थे। अब महाकुंभ के बाद उत्तराखंड में पुष्कर कुंभ का भव्य मेला आयोजित किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में 12 साल बाद पुष्कर कुंभ शुरू होने की घोषणा करते हुए कहा कि पुष्कर कुंभ 12 साल बाद बद्रीनाथ धाम के पास भारत के पहले गांव माणा में शुरू हुआ। अलकनंदा और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम पर हो रहा यह उत्सव सनातन परंपराओं की दिव्यता का जीवंत उदाहरण है। साथ ही CM धामी ने पुष्कर कुंभ के लिए देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पावन अवसर पर पुष्कर कुंभ के लिए देवभूमि आए सभी श्रद्धालुओं का राज्य सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।