उत्तराखंड: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी, स्थानीय लोगों के साथ ही होटल व्यापारी भी हुए खुश

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित जनपद के तमाम उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई. गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी में स्नोफॉल हुआ है. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित तमाम निचले इलाकों में हल्के बदल छाए रहे. इसके साथ ही तापमान में भारी गिरावट आने से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है.

बता दें कि विगत कई दिनों से खिली चटक धूप के बीच रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदलनी शुरू की. जिसके चलते जिले के तमाम क्षेत्रों में बदल छाए रहे. गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित मां गंगा के शीतकालीन पड़ाव मुखबा गांव आदि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. जिससे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम क्षेत्र का तापमान करीब शून्य डिग्री तथा जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया. तापमान में आई इस भारी गिरावट के साथ ही पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है. इससे लोग स्वेटर और जैकेट पहनने को मजबूर हो गए हैं. दिसंबर माह की शुरुआत में ही बर्फबारी होने से इस बार शीतकाल में अच्छी बर्फबारी होने संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF और WCCB दिल्ली की संयुक्त टीम ने दो भालू की पित्त के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार

चकराता/लोखंडी में बर्फबारी: जौनसार बावर के ऊंचाई वाले स्थानों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है. चकराता के लोखंडी में बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ ही होटल व्यापारी काफी खुश है. किसानों के चेहरे भी बर्फबारी होने से खिल उठे हैं. इसके अलावा चकराता की छावनी बाजार में भी देर रात से हिमपात जारी है.

यह भी पढ़ें 👉  आज सीएम धामी के निर्देश पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, गुरु रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में स्वच्छता कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित

बता दें मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को इसका कारण बताया गया था. अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई. इसी कड़ी में गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  यहां रेलवे क्रॉसिंग पर बकास से भरा ट्रक पलटने से रेलवे यातायात करीब 3 घंटे के लिए हुआ बाधित, लाल कुआं और बरेली के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें