उत्तराखंड के बीएसएफ जवान का जम्मू-कश्मीर में हार्ट अटैक से निधन, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के बीएसएफ जवान जगदीश सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. बीएसएफ के अधिकारियों की तरफ से फोन पर इसकी सूचना परिजनों को दी गई. 57 वर्षीय जगदीश सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के भाबर क्षेत्र के अंतर्गत देवरामपुर मोटाढाक के रहने वाले थे. वर्तमान में जगदीश सिंह जम्मू कश्मीर में तैनात थे.

जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर मंगलवार शाम को सेना के वाहन से दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर के उनके आवास पर लाया गया. जैसे ही पार्थिव शरीर घर लाया गया, परिजन बिलख पड़े. बीएसएफ के सहायक कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि देवरामपुर तल्ला मोटाढाक निवासी जगदीश सिंह पुत्र चंद्र सिंह बीएसएफ की 65 बटालियन के इको कंपनी में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के सांभा जिले के अरनिया सेक्टर में थी.

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं का रेला; अब तक 42 करोड़ लोगों ने किया स्नान...60 करोड़ के पार हो सकती है संख्या

परिजनों ने बताया कि बीसीएस से मिली सूचना के अनुसार, 15 दिसंबर रविवार को ड्यूटी के दौरान रात पौने बारह बजे के करीब उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिस पर बीएसएफ के जवान उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बीएसएफ के जवान उन्हें हायर सेंटर ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  यू पी का महमूद रामनगर में चला रहा था अवैध रूप से तमंचा बनाने का कारखाना, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

बीएसएफ के अधिकारियों ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. बता दें कि वह अपने पीछे बुजुर्ग पिता के साथ ही पत्नी प्रकाशी देवी, बेटा संजीव सिंह, हरेंद्र सिंह और बेटी सरिता को छोड़ गए हैं. मंगलवार शाम को उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया. वहीं बुधवार को पैतृक घाट मालन नदी के तट कण्वाश्रम में उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ 4 करोड़ की ठगी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें