रामनगर: उप खनिज ढोने वाले वाहन द्वारा कांग्रेसी नेता के वाहन पर टक्कर मारने से नाराज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर हाईवे में जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिरूमदारा में नदी की ओर से आने वाले उप खनिज के वाहन यातायात को अव्यवस्थित कर रहे हैं, जिस कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उप खनिज के वाहनों की चेकिंग की मांग उठाते हुए जोरदार नारेबाजी की। बाद में पुलिस अधिकारियों की काफी समझाने व उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
शुक्रवार को क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेसी पीरुमदारा चौराहे हाईवे पर एकत्र हो गए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था की उप खनिज ढोने वाले वाहन बेतरतीब चलते हैं। जिसकारण क्षेत्र में धूल ही धूल होती है। जिससे व्यापारियों के साथ ही राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में एकत्र कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछली रात जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत जब अपनी कार से इस क्षेत्र से निकल रहे थे, तब उप खनिज के डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे कार में काफी नुकसान हुआ। टक्कर मारने के बाद चालक डंपर सहित वहां मौके से फरार हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इन वाहनों की वजह से आए दिन इस क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। उन्होंने पुलिस से समस्त वाहनों की चेकिंग किए जाने की मांग उठाई।
चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाने पर यातायात काफी हद तक बाधित रहा।
प्रदर्शन में निशांत पपने, दिनेश लोहनी, हरि सती, विनय पडलिया, किशोर लाल, महेंद्र प्रताप, देशबंधु रावत, दिनेश हरबोला, ओम प्रकाश समेत तमाम लोग मौजूद रहे
ताजा खबर
- दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी वाले को ट्रक ने रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम
- पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- 15 से 20 जून के आसपास पहुंच सकता है उत्तराखंड में मानसून, खूब भिगा सकते हैं प्री-मानसून शावर
- लगातार घटता जा रहा है गौला का स्तर, पहुंचा 102 क्यूसेक.. बढ़ने लगी शहर में पानी की समस्याएं
- हल्द्वानी : 20 वर्षीय युवती का शव कमरे में फंदे से मिला लटका, पड़ताल में जुटी पुलिस
- आज सोमवार को मिथुन समेत इन राशि वालों पर बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, चारों ओर से होगा फायदा
- हल्द्वानी : बैंक्वेट हॉल में दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी वाले को तेज रफ्तार ट्रक ने लिया अपनी चपेट में, मौत
- हल्द्वानी : घर से निकले बैंककर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
- विधायक चीमा के प्रयासों से काशीपुर वासियो को अति शीघ्र मिलेगा 200 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल
- बिंदुखत्ता : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग में घोड़ानाला निवासी युवक के डेढ़ लाख रुपए की नगदी समेत लाखों रुपए का सामान जलकर भस्म