राजू अनेजा,रामनगर। अपराधी चाहें कितना भी शातिर हो कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है। एंबुलेंस की आड़ में नशे की तस्करी कर रहे दो लोगों की चालाकी काम नहीं आई। पुलिस ने एंबुलेंस समेत दो नशा तस्कर को धर दबोचा।
पुलिस ने 58 किलो गांजा मुरादाबाद ले जाने के आरोपितों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की। पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिल रही थी कि वाया रामनगर मुरादाबाद के लिए नशे की तस्करी हो रही है।
शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब कोतवाल अरुण सैनी के निर्देशन में गिरिजा पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह नेगी व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एसआई मोहन सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाटकाेट की ओर से रामनगर की ओर आ रही एंबुलेंस वाहन यूपी 21 बीएन 0419 को बैराज में हाथ देकर रोकने का प्रयास किया।
इस बीच चालक व उसमें सवार युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एंबुलेंस में पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसमें पांच कट्टे रखे मिले, जिसमें गांजा भरा हुआ था। गांजा का वजन 56 किलो 16 ग्राम आंका गया है।
पूछताछ में आरोपितो ने अपना नाम काजीपुरा सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी रणधीर सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह व ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उप्र. निवासी अरुण कुमार पुत्र वेदप्रकाश बताया। एंबुलेंस में स्ट्रेचर रखा हुआ था, उसमें नीली बत्ती व सायरन भी लगा था।
इस दौरान एसएसआई मो. युनूस, टास्क फोर्स के राजेंद्र जोशी, सोनू सिंह,राजीव कुमार मौजूद रहे। एंबुलेंस को रणधीर चला रहा था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें