एंबुलेंस की आड़ में की जा रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने 58 किलो गांजे के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर फेरा पानी

Ganja was being smuggled under the cover of an ambulance, police foiled their plans by arresting two smugglers with 58 kg of ganja

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,रामनगर।  अपराधी चाहें कितना भी शातिर हो कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है। एंबुलेंस की आड़ में नशे की तस्करी कर रहे दो लोगों की चालाकी काम नहीं आई। पुलिस ने एंबुलेंस समेत दो नशा तस्कर को धर दबोचा।

पुलिस ने 58 किलो गांजा मुरादाबाद ले जाने के आरोपितों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की। पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिल रही थी कि वाया रामनगर मुरादाबाद के लिए नशे की तस्करी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए बड़ा कदम, रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर की गई 65 साल

 

शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब कोतवाल अरुण सैनी के निर्देशन में गिरिजा पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह नेगी व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एसआई मोहन सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाटकाेट की ओर से रामनगर की ओर आ रही एंबुलेंस वाहन यूपी 21 बीएन 0419 को बैराज में हाथ देकर रोकने का प्रयास किया।

इस बीच चालक व उसमें सवार युवक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एंबुलेंस में पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसमें पांच कट्टे रखे मिले, जिसमें गांजा भरा हुआ था। गांजा का वजन 56 किलो 16 ग्राम आंका गया है।

यह भी पढ़ें 👉  केजरीवाल और सिसोदिया चुनाव हारे, मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव जीत कर बचाई आप की लाज

पूछताछ में आरोपितो ने अपना नाम काजीपुरा सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी रणधीर सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह व ग्राम सत्तीखेडा पो. उदयवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उप्र. निवासी अरुण कुमार पुत्र वेदप्रकाश बताया। एंबुलेंस में स्ट्रेचर रखा हुआ था, उसमें नीली बत्ती व सायरन भी लगा था।

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर स्थित पंजाब के विधायक के फार्म हाउस पर आयकर विभाग का छापा, फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेंट से पूछताछ

इस दौरान एसएसआई मो. युनूस, टास्क फोर्स के राजेंद्र जोशी, सोनू सिंह,राजीव कुमार मौजूद रहे। एंबुलेंस को रणधीर चला रहा था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।