ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर जा रहा पिकअप वाहन अलकनंदा किनारे खाई में जा गिरा, हादसे में चालक की मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें -

देवप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर मुल्या गांव के निकट ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर जा रहा पिकअप वाहन अलकनंदा किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। वाहन पीपलकोटी चमोली से ऋषिकेश जा रहा था।

पुलिस ने शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

यह भी पढ़ें 👉  बस होने ही वाली थी शादी, फिर दुल्हन के मामा ने दूल्हे से पूछ लिया CIBIL स्कोर , शादी हो गई कैंसिल

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे किसी व्यक्ति ने मुल्या गांव के निकट अलकनंदा किनारे एक वाहन के गिरे होने की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस जवान रस्सियों के सहारे करीब सौ मीटर नीचे नदी किनारे दुर्घटना स्थल तक पहुंचे। जहां उन्हें गंभीर रूप से घायल चालक मृत मिला।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली दंगों के अपराधी रहे ताहिर हुसैन को मिले मात्र 4880 वोट, 49751 वोटो से आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की जीत तय

चालक की पहचान देवेंद्र 22 वर्ष पुत्र ऋषिपाल ग्राम मनोटा, हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवास गंगानगर, ऋषिकेश के रूप में हुई। वाहन स्वामी व परिजनों ने बताया कि चालक देवेंद्र बीती शाम वाहन लेकर पीपलकोटी से निकला था। रात 9 बजे से उसका फोन लगातार बंद रहने पर उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  बेटी ने पहले ब्‍वॉयफ्रेंड संग टूटकर किया प्‍यार, फिर झगड़कर कर ली कट्टी, लाडो का पागलपन बाप की जेब पर पड़ा भारी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें