ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराया, 50 साल के बाद भारत ने इंग्लैंड को दी करारी मात
लंदन : ओवल में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है. भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया. भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 50 साल के बाद हराया है. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरिज में 2-1 की अपराजेय बढ़त ले ली है. पीएम मोदी ने भारत की जीत पर बधाई दी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना टीका लगाने के मामले में भी भारत ने जीत हासिल की है, इसके अलावा क्रिकेट की पिच पर मिली जीत भी खास है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया. शाह ने कहा कि अगर लॉर्ड्स में मिली जीत खास थी, तो ओवल में आज की जीत भी शानदार है. उन्होंने कहा कि टीम चुनौतियों का सामना करती है और उन्हें दूर करना पसंद करती है.
जय शाह ने कहा कि शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी टीम को बधाई. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह का 100 टेस्ट विकेटों की यात्रा भी अभूतपूर्व रही है.
ओवल टेस्ट में भारत की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट किया. उन्होंने टीम इंडिया की जीत (Team India Victory) पर बधाई दी.
इससे पहले सोमवार को शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत की शतकीय साझेदारी से इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दिया था. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाये थे. भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर 99 रन की बढ़त ली थी.
दिलचस्प तथ्य है कि ओवल मैदान पर अब तक कोई भी टीम से 263 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी है, लेकिन पिच अब भी बल्लेबाजी के लिये अनुकूल है.
बता दें कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान अहम रहा. पहली पारी में 57 रन बनाने वाले ठाकुर ने 72 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. पंत ने 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की. उमेश यादव ने 25 और जसप्रीत बुमराह ने 24 रन का उपयोगी योगदान दिया.
इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 83 रन देकर तीन विकेट लिये. उनके अलावा ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो जबकि जेम्स एंडरसन, क्रेग ओवरटन और कप्तान जो रूट ने एक-एक विकेट लिया.
इसके बाद बर्न्स और हमीद ने बेहद सतर्कता और सहजता के साथ बल्लेबाजी की. ऐसे में भारत को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की कमी खली जिन्हें अभी तक पांच मैचों की श्रृंखला में खेलने का मौका नहीं मिला है.
कप्तान विराट कोहली ने आठवें ओवर में बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा के गेंद सौंप दी थी. उन्होंने 13 ओवर किये लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाये. इसके बावजूद पांचवें दिन उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. भारतीय टीम चौथे दिन विकेट लेने के लिये बेताब दिखी और इस बीच उसने एक रिव्यू भी गंवाया.
भारत ने पहले सत्र में कल के अविजित बल्लेबाजों जडेजा (59 गेंदों पर 17) और कोहली (96 गेंदों पर 44) के अलावा अजिंक्य रहाणे का भी विकेट गंवाया जो खाता भी नहीं खोल पाये.
वोक्स ने गेंद थामते ही जडेजा को पगबाधा आउट कर दिया. वोक्स के इस ओवर में रहाणे को भी पगबाधा आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया.
रहाणे इसका फायदा नहीं उठा पाये और वोक्स के अगले ओवर में पगबाधा की अपील पर जब अंपायर की उंगली उठी तो डीआरएस की भी गुंजाइश नहीं थी. इससे आखिरी टेस्ट मैच के लिये अंतिम एकादश में उनकी जगह खतरे में दिख रही है.
कोहली भी अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाये. जो रूट ने जल्द ही गेंद स्पिनर मोईन अली को थमा दी और उन्होंने पहले ओवर में कोहली का कीमती विकेट लिया. भारतीय कप्तान ने टर्न लेती गेंद पर स्लिप में आसान कैच दिया. भारत की बढ़त तब केवल 213 रन की थी.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें