उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और झारखंड तक, हर जगह सियासी गलियारों में सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे को कटेंगे’ वाले बयान की चर्चा है। सत्ता पक्ष के राजनेता इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं अपोजीशन पार्टी के लीडर इस नारे की काट में अलग-अलग नारे लेकर आ रहे हैं।
अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इसकी नई काट लेकर सामने आ गए हैं।
शनिवार को झारखंड के जामताड़ा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी आदित्यनाथ और बीजेपी नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा कि कहते हैं ‘बंट गए तो कट गए’ और मैं कहता हूं ‘डर गए तो मर गए’। वहीं, चुनाव के बीच हो रही हेलिकॉप्टर पॉलिटिक्स पर भी खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे लिए बाधाएं पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि कल पीएम की वजह से राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर उड़ान में देरी हुई। तो वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह के कारण मेरा हेलिकॉप्टर भी लेट हुआ।
सत्ता के लिए जज्बात मत छेड़िए
मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र में भी ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने लातूर की जनसभा में कहा, तोड़ने-फोड़ने और बांटने वाले आप लोग हैं, हम नहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। जबकि योगी साधू हैं। इसके अलावा पीएम मोदी कहते हैं, ‘एक हैं तो सेफ हैं’। खरगे ने कहा कि अपनी कुर्सी के लिए जनता के जज्बात को मत छेड़िए। कुछ करना है तो गरीबी के खिलाफ जंग करिए।
सवालिया अंदाज में बीजेपी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ कैसा नारा है? कोई भी यह नारा कैसे लगा सकता है? उन्होंने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए इंदिरा जी ने जान दी लेकिन क्या बीजेपी और आरएसएस वालों ने जान दी? वह केवल बोलते हैं ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ आखिर कौन बांट रहा है? देश तो एक ही है।
इससे पहले नागपुर में खड़गे ने कहा था कि बीजेपी के नेता भड़काऊ भाषण देकर लोगों को असल मुद्दों से भटकाते हैं। इनका कोई नेता कहता है कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, फिर कोई बोलता है कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’। जबकि सच्चाई यह है कि बांटने वाले भी आप हैं और काटने वाले भी आप हैं। हालांकि दोष दूसरों पर देते हैं।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें