जनता के आशीर्वाद से पहले सहगल ने मनसा देवी मंदिर में माथा टेक मैया से मांगा प्रचंड मतो से जीत का आशीर्वाद, टिकट मिलने पर कांग्रेस पदाधिकारीयो का किया आभार व्यक्त
Before the blessings of the public, Sahgal bowed his head at the Mansa Devi temple and sought blessings from the mother goddess and thanked the Congress officials for getting the ticket
राजू अनेजा, काशीपुर। प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव के दौरान जहां भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं उधर कांग्रेस ने काशीपुर से संदीप सहगल को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस से सहगल को टिकट मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल भी जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।
इधर कांग्रेस हाईकमान द्वारा काशीपुर मेयर सीट से प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद संदीप सहगल एडवोकेट ने नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर पहुंचकर मां मनसा देवी का आशीर्वाद लिया और चुनाव का शंखनाद कर दिया। मां मनसा देवी के अनन्य भक्त संदीप सहगल एडवोकेट ने टिकट मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसका श्रेय पार्टी के शीर्ष एवं काशीपुर के सभी वरिष्ठ नेताओं, साथी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों के साथ ही स्थानीय जनता को दिया। संदीप सहगल मौहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब भी गये और मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव में स्थानीय सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद तथा युवा साथियों के सहयोग से कांग्रेस दमदार प्रदर्शन करेगी और चुनाव में विजय पताका लहराएगी। संदीप सहगल ने समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलने की बात कहते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की जीत आम जनता की जीत होगी। साथ ही बताया कि शनिवार सायं चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होने के पश्चात रविवार को प्रात: 11 बजे किला तिराहा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय पॉलीटेक्निक पहुंच कर नामांकन किया जाएगा।