![](https://himalayaprahari.com/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024-12-24-17-41-56-89_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4.jpg)
राजू अनेजा, लाल कुआं। लाल कुआं नगर पंचायत से सटी करीब आधा दर्जन कॉलोनी में निवास करने वाले लोगो को इस बार भी नगर निकाय चुनाव में प्रतिभाग करने का मौका नहीं मिलेगा।जी हां जो भी है यह कड़वा सच है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सौतेले व्यवहार की वजह से हर बार होने वाले नगर निकाय चुनाव में लाल कुआं नगर से सटी बंगाली कॉलोनी ,बजरी कंपनी ,हाथी खाना,खड्डी मोहल्ला और 25 एकड़ कॉलोनी मैं बसे लोग अपने ही शहर की सरकार चुनने के लिए वंचित रह जाते हैं यही नहीं नगर पंचायत में शामिल न होने की वजह से यहां के लोगों को तमाम सरकारी व अर्ध सरकारी सेवाओं से भी वंचित रहना पड़ता है हर 5 साल में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर पंचायत की सीमा के विस्तार को लेकर दावे तो लाख किए जाते हैं परंतु आज तक नगर पंचायत के सीमा विस्तार को अमलीजामा पहनाने में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नाकामयाब साबित हुए हैं। यहां पर बसे लोगों कहना है कि आखिर हम लोगों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों? ऐसा कौन सा दिन आएगा जो हम भी अपने नगर की सरकार को चुन सकेंगे और साफ सफाई से लेकर तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें