नाबालिग लड़की का घर से अपहरण कर 8 दिनों तक तीन लोगों ने किया गैंगरेप, मैनपुरी जिले से दिल दहला देने वाला मामला

खबर शेयर करें -
13 year Old Girl Kidnapped And Gang Raped By Three People In Mainpuri - Sakshi Samacharफोटो : सौ. सोशल मीडिया

  • पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
  • अस्पताल में है पीड़िता

लखनऊ : (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ 8 दिनों तक गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि 13 साल की एक नाबालिग लड़की को बीते 15 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था। उसके बाद आठ दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया गया।

खबरों की माने तो पीड़िता अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसका अपहरण 15 जनवरी को किया गया था। लेकिन उसके परिवार ने खुद ही अपनी बच्ची को ढ़ूढ निकाला। वहीं उसके परिवार ने पुलिस पर एक्शन लेने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिवार का कहना है कि उसने बेटी के मिलने के दिन ही नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस उस मामले की जांच में लापरवाही कर रही थी। हालांकि पुलिस ने परिवार द्वारा लगाए इस आरोप को खारिज कर दिया।

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

यह भी पढ़ें 👉  जाम की बीमारी से जूझते काशीपुर में 'कोढ़ में खाज' बने ई-रिक्शा ! न रूट तय, न किराया फिक्स, बेलगाम ई-रिक्शाओं ने बिगाड़ दिया शहर का सारा सिस्टम

पीड़िता के चाचा का कहना है कि हमने पुलिस को स्पष्ट रूप से बताया था कि उसकी भतीजी के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के बजाय मामले को केवल अपहरण का मामला बना दिया। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 363 और 366 के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जाम की बीमारी से जूझते काशीपुर में 'कोढ़ में खाज' बने ई-रिक्शा ! न रूट तय, न किराया फिक्स, बेलगाम ई-रिक्शाओं ने बिगाड़ दिया शहर का सारा सिस्टम

उसके चाचा ने कहा, हमने पुलिस को बच्ची के अपहरण के बारे में सामाजिक कलंक के कारण सूचित नहीं किया था और अपने आप ही उसे खोजना शुरू कर दिया था। लेकिन दिल्ली में उसे अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने और यह जानने के बाद कि आठ दिनों तक तीन पुरुषों द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया है, हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया।

औंछा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ऋषि कुमार ने स्वीकार किया कि एफआईआर में यौन उत्पीड़न की धाराओं को अभी तक नहीं जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक मजिस्ट्रेट के समक्ष दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत जो बयान दिया है, उसके अनुसार उन्हें जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जाम की बीमारी से जूझते काशीपुर में 'कोढ़ में खाज' बने ई-रिक्शा ! न रूट तय, न किराया फिक्स, बेलगाम ई-रिक्शाओं ने बिगाड़ दिया शहर का सारा सिस्टम

अस्पताल में है पीड़िता

वहीं पीड़िता फिलहाल अस्पताल में है। उसने मीडिया से कहा कि अपहरण के दिन मुझे तीन लोगों ने एक वाहन में खींच लिया था। वे आठ दिनों तक मेरा यौन उत्पीड़न करते रहे। वो मुझे डरा भी रहे थें कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया को उसे मार दिया जाएगा।