नींद में क्यों आता है हार्ट अटैक, जानिए किन लोगों को होता है इसका रिस्क अधिक

खबर शेयर करें -

नींद में हार्ट अटैक को साइलेंट हार्ट अटैक भी कहा जाता है। इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को कुछ समय पहले से ही हार्ट अटैक आने के लक्षण जरूर दिखायी देते हैं लेकिन, कई बार लोग इन लक्षणों को पहचान नहीं पाते।

हार्ट अटैक के कारण रविवार सुबह एक्टर विकास सेठी का निधन हो गया। टीवी और बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके विकास सेठी की उम्र केवल 48 वर्ष थी और वे काफी फिट भी दिखायी देते थे। इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से विकास की मृत्यु की खबर सुनकर लोग हैरान हैं। विकास सेठी का रविवार (7 सितंबर) को सुबह हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गयी। बताया जा रहा है कि उन्हें यह हार्ट अटैक उस वक्त आया जब वे सो रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का अनुमान, कल सभी जिलों में बरसेंगे बादल

नींद में हार्ट अटैक को साइलेंट हार्ट अटैक भी कहा जाता है। इस स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को कुछ समय पहले से ही हार्ट अटैक आने के लक्षण जरूर दिखायी देते हैं लेकिन, कई बार लोग इन लक्षणों को पहचान नहीं पाते।

सोते समय क्यों आता है हार्ट अटैक ?

हार्ट अटैक तब आता है जब दिल के कुछ हिस्सों की नसों में रक्त का प्रवाह लम्बे समय तक के लिए रूक जाता है। ब्लड सर्कुलेशन में इस रूकावट या ब्लॉकेज के कई कारण हो सकते हैं जैसे, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल, अरिदिमिया, स्लीप एप्निया और कोरोनरी आर्टरी डिजिज।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का अनुमान, कल सभी जिलों में बरसेंगे बादल

डॉ. आनंद राम कहते हैं कि साइलेंट हार्ट अटैक के कारणों को देखते हुए हेल्दी लाइफस्टाइल की जरूरत को समझा जा सकता है। हालांकि, लोग अपनी लाइफस्टाइल की तरफ ध्यान नहीं देते। वहीं, हार्ट अटैक से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियों और संकेतों की भी अनदेखी कर जाते हैं जिससे उनके लिए हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है।

हार्ट अटैक आने से पहले क्या लक्षण दिखायी देते हैं?

साइलेंट हार्ट अटैक से पहले शरीर कई तरह के संकेतदेता है। इन लक्षणों में जो परेशानियां हो सकती हैं वो हैं-

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का अनुमान, कल सभी जिलों में बरसेंगे बादल

सीने में भारी-भारी सा महसूस करना

सांस लेने से जुड़ी परेशानियां

उल्टी, मतली, चक्कर आना

थकान और सिर चकराना

बदन में दर्द और दम घुटना

अगर किसी को इस तरह की समस्याएं महसूस होती हैं तो उन्हें तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए। क्योंकि, ये सभी हार्ट अटैक का पूर्व लक्षण हो सकती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad