पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन, दिग्गज नेताओं ने जताया दुःख

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका निधन आज यानी शुक्रवार को हो गया। आपको बता दें कि वह 100 साल की थीं।

बताया जा रहा है हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली। PM मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं और घर भी पहुँच चुके हैं। आपको बता दें कि अहमदाबाद जाने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी थी। आपको जानकारी दे दें कि पीएम की मां हीरा बा को बीते मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  सीबीएसई परीक्षा में 88.39% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी; रिजल्ट ऐसे चेक करें

केवल यही नहीं बल्कि इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी। ऐसा होने के बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। हालाँकि अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से दुःखी होकर कई बड़े-बड़े राजनेताओं ने दुःख जताया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी। जी दरअसल उन्होंने ट्वीट किया है और लिखा है, ”एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!”

यह भी पढ़ें 👉  खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में उत्तराखंड में टूटा राजस्व वसूली का रिकॉर्ड, पारदर्शिता, सरलीकरण और अवैध खनन पर सख्ती को बनाया हथियार

इसी के साथ गृह मंत्री आमिल शाह ने ट्वीट कर लिखा- ‘प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।’ वहीँ जे पी नड्डा ने दुःख जताते हुए ट्वीट किया और लिखा- ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है।’