पीएम मोदी का ऐलान : राजीव गांधी खेल रत्न का नाम अब मेजर ध्यान चंद अवॉर्ड

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली : राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार अब मेजर ध्यान चंद के नाम पर दिया जाएगा. पीएम मोदी ने इस संबंध में ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन का जिक्र किया और ट्वीट कर लिखा, ‘पुरुष और महिला हॉकी टीम के असाधारण प्रदर्शन ने हमारे पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है.

उन्होंने कहा कि हॉकी के प्रति एक नए सिरे से रुचि जाग रही है जो पूरे भारत में उभर रही है. यह आने वाले समय के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भारत भर के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त होते रहे हैं. मैं उनके विचारों के लिए उनका धन्यवाद करता हूं.

उन्होंने लिखा कि लोगों की भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा! उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में रहे हैं जो भारत के लिए सम्मान और गौरव लाए. यह सही है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा.

Ad Ad Ad