देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में देशभर में 17 सितंबर से ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के साथ बिताया एक यादगार पल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया।
रात 1 बजे खत्म हुई बैठक, पीएम बोले- ‘अभी एक जरूरी काम बाकी है’
सीएम धामी ने बताया कि एक बार वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक रात 1 बजे समाप्त हुई। थकान के बावजूद, पीएम मोदी मुस्कुराते हुए बोले, “अभी एक जरूरी काम बाकी है।” सभी मुख्यमंत्री हैरान थे। पीएम ने बताया कि वह रात में अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे, ताकि दिन में लोगों को असुविधा न हो।
आधी रात को निकले निरीक्षण पर, अगली सुबह फिर 9 बजे थे तैयार
इसके बाद, जब पूरा शहर सो रहा था, प्रधानमंत्री मोदी सड़कों पर थे और एक-एक परियोजना का बारीकी से जायजा ले रहे थे। उन्होंने रात 4 बजे तक निरीक्षण किया और फिर अपने कमरे में लौटे। सीएम धामी ने कहा कि सबसे अद्भुत बात यह थी कि अगली सुबह 9 बजे जब बैठक शुरू हुई, तब पीएम मोदी पूरी ऊर्जा और उसी तेज नजर के साथ तैयार थे। उन्हें देखकर ऐसा लगा, मानो उन्होंने रात में नींद नहीं, बल्कि देश की सेवा से ऊर्जा पाई हो।
‘यही है सच्चा नेतृत्व’, कहा- उदाहरण बनकर जीते हैं पीएम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह पल उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ गया और सभी मुख्यमंत्रियों के मन में यही विचार आया कि “यही है सच्चा नेतृत्व।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उपदेश नहीं देते, बल्कि खुद एक उदाहरण बनकर जीते हैं। उनका जीवन सिखाता है कि सच्चा नेतृत्व अनुशासन, प्रतिबद्धता और राष्ट्रसेवा का नाम है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें