प्रकृति को करीब से देख रोमांचित व स्कूली बच्चे
लालकुआं: वन विभाग की डौली रेंज की टीम द्वारा स्कूली बच्चों को जंगल के बीच ले जाकर प्रकृति को करीब से जानने का मौका दिया। इस दौरान बच्चों ने नेचर कैम्प में खूब मस्ती की।
गुरुवार को तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की डौली रेंज की टीम ने शांतिपुरी के सैम मानेंकशां ग्लोबल स्कूल के बच्चों को जंगल का भ्रमण कराया। इस दौरान वन कर्मियों ने बच्चों के साथ फायर सीजन के मध्येनजर वन अग्नि सुरक्षा सम्बंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आग से होने वाली हानि, वनों में आग लगने के कारण एवं आग से वनों का बचाव करने के सुरक्षित उपायों की जानकारी दी। जिसके बाद नेचर कैम्प में स्कूली बच्चों को नदी, नालों, वॉटरहोल, जल एवं मृदा संरक्षण कार्य, प्लांटेशन, ग्रास लैंड, वॉच टावर, वन्य जीव वासस्थल का भ्रमण कराया। साथ ही नेचर ट्रेल तथा बर्ड वॉचिंग का आयोजन कर जंगल तथा ईकोसिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी ने छात्र छात्राओं को वनों की उपयोगिता एवं मानव जीवन में वनों के महत्व को बारीकी से समझाया। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, वन दरोगा मनेजर राना, शिव सिंह, कुलदीप पांडे समेत कई शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें