बाजपुर : ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

खबर शेयर करें -

बाजपुर। बेरिया दौलत रोड गडरी नदी के पास रेलवे ट्रैक के किनारे मादा तेंदुए का शव मिला है। मौके पर पहुंची वन अधिकारियों की टीम ने जांच-पड़ताल कर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रेंजर बीएस कैड़ा ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हुई है।
मंगलवार सुबह लालकुआं-काशीपुर रेलवे ट्रैक के किनारे गडरी नदी के पास रेलवे के की-मैन आशीष कुमार ने तेंदुए का शव देखा था। रेलवे के विभागीय अधिकारियों की सूचना पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शशि देव, रेंजर भूपाल सिंह कैड़ा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जंगलात की टीम ने जांच-पड़ताल कर तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : दो चरणों में होगा मतदान


वन अधिकारियों ने बताया कि मृत मादा तेंदुए की उम्र करीब पांच साल होगी। तेंदुए के सिर के पास चोट के निशान है। रेंजर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों को दो बड़ी सौगात: खेल विश्वविद्यालय और 23 खेल अकादमियाँ

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें