भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश, भक्तिमय हुआ वातावरण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: कठघरिया क्षेत्र में घुनी नं. एक शिव मंदिर के पास भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। इस दिव्य आयोजन में परम पूज्य व्यास देव नीरज चंद त्रिपाठी के मुखारविंद से कथा प्रवाहित होगी।

बुधवार को पूजन, नित्य कर्म, मूल पाठ समेत तमाम धार्मिक अनुष्ठानों के साथ पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से होते हुए कथा स्थल कलश यात्रा का कथा प्रांगण में जलाभिषेक के साथ समापन हुआ। दोपहर बाद कथा व्यास पंडित नीरज चंद्र त्रिपाठी ने श्रीमद भागवत कथा के तमाम रहस्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मनुष्य के जन्म-जन्मांतर के संताप दूर हो जाते हैं। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अमृत रूपी भागवत कथा का रसपान करने की अपील की। देर सांय को आरती व प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हो गया। आयोजकों ने बताया कि बुधवार से प्रारंभ हुई भागवत कथा का दो जनवरी को हवन यज्ञ व प्रसाद वितरण के साथ परायण होगा। इस अवसर में चंपा बिष्ट, प्रेम बिष्ट, नंदी अधिकारी, अमृता देवी, हेमा रजवार, चंपा खाती, रूपा नैनवाल, माधवी अधिकारी, गोपाल सिंह, राजेंद्र रजवार, हर्षवर्धन पांडे, हेम पंत, हेम सत्यवली, धीरज कनवाल, पंकज पंत, रुपेश जोशी समेत कई लोग मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी : सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में पहुंचे अपने पैतृक गांव, प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने भी दुल्हन को दिया आशीर्वाद

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें