भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु सेना के करीब 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए किए आवेदन शुरू

खबर शेयर करें -

भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीर वायु सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुश खबर आई है. भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु सेना के करीब 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आज से ही भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती के आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय वायुसेना ने आज 7 जनवरी 2025 से ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती के आवेदन की मांग शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए अविवाहित महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

आयु सीमा

न्यूनतम आयु – साढ़े 17 वर्ष
अधिकतम आयु – 21 वर्ष

भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

साइंस स्ट्रीम:- अभ्यर्थी इंटरमीडिएट में फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ कुल 50% अंक पास हुआ हो। साथ ही इंग्लिश विषय में भी 50% अंक होना आवश्यक है।
आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम:- अभ्यर्थी इंटरमीडिएट में 50% अंक के साथ पास हुआ हो, साथ ही इंग्लिश विषय में भी 50% अंक प्राप्त हुए हों।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपस में चल रहा था प्रेम प्रसंग, अब जंगल में अधेड़ प्रेमी युगल का शव मिलने से मची सनसनी

आधिकारिक वेबसाइट और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण की लिखित परीक्षा 22 मार्च 2025 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा की तारीख से 24-72 घंटे पहले ईमेल के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजा जाएगा। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आज से ही भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई