भारी जनसमूह के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने कराया अपनी ताकत का एहसास

Congress candidate Sandeep Sehgal filed his nomination papers with a huge crowd

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,काशीपुर। काशीपुर में मेयर पद को लेकर जहां भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने भारी जन समूह के साथ हुंकार भरते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और कांग्रेस की एक जुटता का भी  भरपूर अहसास करा दिया।  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता किला तिराहा पर एकत्रित हुए। यहां कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।

यहां से संदीप सहगल का काफिला पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए मुख्य बाजार की ओर रवाना हुआ। मुख्य बाजार में व्यापारी बंधुओं और आम जन ने संदीप सहगल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए इस चुनाव में अपना भरपूर सहयोग और समर्थन देने की बात कही। इस दौरान चिराग ब्रदर्स के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को सेबो से तोला गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में शराब घोटालो के आरोपी रहे पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मात्र 600 वोट से चुनाव हारे,बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवा ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी

वहीं, संदीप सहगल ने चुनाव जीतने के बाद काशीपुर की प्रमुख समस्याओं को प्रमुखता से हल करने का वचन दिया। उन्होंने दोहराया कि यह चुनाव वह नहीं, बल्कि काशीपुर का हर वह व्यक्ति लड़ रहा है जो काशीपुर के चौमुखी विकास का पक्षधर है।

मुख्य बाजार से उनका काफिला पार्क रोड और एमपी चौक की ओर बढ़ रहा था। नामांकन रैली में कांग्रेस और संदीप सहगल के पक्ष में लग रहे गगन भेदी नारे कांग्रेस की एकजुटता को दर्शा रहे थे।

नामांकन रैली में जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, मनोज जोशी एडवोकेट, एनसी बाबा, उमा वात्सल्य, मुक्ता सिंह, अरुण चौहान, अलका पाल, गीता चौहान, सुशील गुड़िया, डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, रवि सारस्वत, संतोष मेहरोत्रा, दिलीप मेहरोत्रा, सचिन गोयल, रोशनी बेगम ,चेतन अरोड़ा, आसिफ राजा, इंदु मान, विमल गुड़िया, ब्रह्मा सिंह पाल, शशांक सिंह, अजीता शर्मा, हरीश नेगी एडवोकेट,अब्दुल सलीम एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, महेंद्र बेदी, अशोक नेहरू, उमेश जोशी एडवोकेट, इंदर सिंह एडवोकेट, अफसर अली, अंशुल रस्तोगी, राकेश यादव, जितेन्द्र सरस्वती, अनुराग सोलंकी, मुदित अग्रवाल, सुरेश शर्मा जंगी, मौ. जकी, जय सिंह गौतम, चंद्रभूषण डोभाल, अनीस अंसारी, रईस परवाना, विकल्प गुड़िया, अज्जू खान, इब्ने हसन लल्ला भैया, इरफान गुड्डू , राजीव कचौरिया, सचिन नाडिग एडवोकेट , विनोद होंडा, योगेश जोशी, प्रदीप जोशी, अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, मनोज अग्रवाल, सूर्य प्रताप सिंह, मनोज पंत, माजिद अली, सरित चतुर्वेदी, नईम सिद्दीकी, नीरज शर्मा, विनय बिश्नोई, हाजी कमर आलम, राकेश कुमार अग्रवाल, अब्दुल कादिर, सादिक हुसैन, अंशु चतुर्वेदी, समीर चतुर्वेदी, गौरव अग्रवाल, सचिन गोयल, डॉ. रमेश कश्यप, इंदर सेठी, धीरेंद्र प्रताप राजा भैया, नीरज कुमार एडवोकेट, संजय रावल, मनोज मिश्रा, राहुल रमनदीप कांबोज, राशिद फारूकी, अरविंद सक्सेना एडवोकेट, कैलाश पुष्पक, राकेश शर्मा, प्रीत कुमार बम, हरीश त्रिपाठी, प्रताप गुप्ता, डॉ. अशफाक, सुभाष पाल, इरफान गुड्डू, इरशाद गुड्डू, स्वतंत्र नवीन एडवोकेट, नीरज गुप्ता एडवोकेट के अतिरिक्त सहगल परिवार के रमेश सहगल, कैलाश सहगल, रचना सहगल, मीनू सहगल समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, सहयोगी एवं आमजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा-हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें