महाकुंभ मेले में भगदड़: PM नरेंद्र मोदी ने CM योगी आदित्यनाथ से ली जानकारी, कई लोग घायल, अखाड़ों ने रद्द किया अमृत सनान

खबर शेयर करें -

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर्व के अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मचने से कई श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को तत्काल केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर भगदड़ के बारे में जानकारी ली और तत्काल राहत पहुंचाने को कहा.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया है कि सब कुछ नियंत्रण में हैं.

उधर महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ की सूचना के बाद अखाड़ों ने शाही स्नान को रोक दिया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि पूरा मेला क्षेत्र है संगम है और किसी भी घाट पर स्नान करने से वही पुण्य मिलेगा जो कि संगम नोज पर मिलता है. बता दें कि महाकुंभ में 44 घाट बनाये गए हैं, लेकिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम नोज पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई. हालांकि, अब स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है, और अधिकारी क्राउड मैनेजमेंट में जुटे हुए हैं.

10 DM क्राउड मैनेजमेंट में जुटे
अधिक भीड़ की वजह से हुई भगदड़ के बाद 10 जिलों के डीएम को ग्राउंड जीरो पर उतारकर क्राउड मैनेजमेंट किया जा रहा है. फिलहाल शहर के बाहर ही श्रद्धालुओं को रोका गया है. अब जितनी भीड़ स्नान कर के लौट रही है, उतनी ही संख्या में श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में भेजा जा रहा है. इसके अलावा NSG कमांडो के साथ ही CRPF और यूपी पुलिस के जवानों ने भी मेला क्षेत्र में मोर्चा संभाला हुआ है.

लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बता दें कि मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए दो दिन से ही भारी संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि लाखों की भीड़ इस वक्त महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौजूद है. अखाड़ों की तरफ से यह अपील की जा रही है कि एक ही घाट पर भीड़ न लगाएं. प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें. साधु-संतों ने कहा है कि आज पूरा मेला क्षेत्र ही संगम हैं, किसी भी घाट पर स्नान कर पुण्य लाभ ले सकते हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad