महिला ने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर अश्लील शब्दों के साथ कर दी वीडियो वायरल, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद महिला ने इस कृत्य के लिए पुलिस से मांगी माफी
The woman, wearing the uniform of Uttarakhand Police, made the video viral on social media with obscene words, after the case was registered on the orders of SSP, the woman apologized to the police for this act
राजू अनेजा, हल्द्वानी। सोशल मीडिया में अपनी प्रसिद्धि पाने के लिए जहां लोग नई-नई रील बनाकर पोस्ट कर रहे हैं वहीं एक महिला ने फेमस होने और पैसा कमाने की चाह में उत्तराखंड पुलिस की वर्दी का गलत प्रयोग व गलत कंटेंट के साथ वीडियो पोस्ट कर डाली। पूरा मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए गलत कंटेंट और अनुचित तरीकों का सहारा लेने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सेल पूरी तरह सतर्क है और ऐसे गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस द्वारा यह कदम समाज में अनुशासन और सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना कालाढूंगी क्षेत्र में सोशल मीडिया में फेमस होने एवम पैसा कमाने हेतु उत्तराखंड पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करने व पुलिस की छवि को धूमिल करने हेतु ड्रामा कर गलत कंटेंट का प्रयोग करते हुए वीडियो यूट्यूब व इंस्टाग्राम में प्रचारित करने के मामले एक महिला के खिलाफ कार्यवाही की गई है। महिला द्वारा उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अश्लील शब्दों के साथ वीडियो बनाकर डाले गए थे।
मामले में एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी द्वारा महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 204 और 205 के तहत अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से महिला की सभी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो हटवाए गए।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने यह वर्दी अमेजन से मंगवाई थी और सोशल मीडिया पर फेमस होने और ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ऐसे वीडियो बनाया था। महिला ने मुकदमा दर्ज होने के बाद अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो, जिससे पुलिस विभाग या किसी अन्य सरकारी संस्था की छवि धूमिल हो। ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें