राज्यसभा की एक सीट के लिए BJP की कसरत शुरू, रेस में शामिल हैं ये नाम

खबर शेयर करें -

देहरादून. उत्तराखंड में राज्यसभा की तीन में से एक सीट 4 जुलाई को खाली हो रही है. इस सीट से कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा राज्यसभा सांसद हैं. वहीं, इस सीट के लिए 31 मई तक नामांकन किया जाना है. मौजूदा परिस्थतियों में इस सीट का इस बार बीजेपी के खाते में जाना लगभग तय है, क्योंकि उसके पास 70 में से 47 विधायकों का बहुमत है, तो विपक्ष में कांग्रेस के 19, बसपा के दो और एक निर्देलीय विधायक है. ऐसे में किसके भाग्य का पिटारा खुलेगा, इसको लेकर बीजेपी के अंदर लॉबिंग तेज हो गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि अगले एक दो दिन में पार्टी छह नामों का एक पैनल पार्टी के केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज देगी.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

उत्तराखंड बीजेपी में दावेदारों की लंबी फौज है. वहीं, जो नाम चर्चाओं में है, उनमें चंपावत से सीएम के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व दायित्वधारी ज्योति गैरोला, केंद्रीय एससीएसटी आयोग की सदस्य रह चुकी स्वराज विद्वान और बीजेपी महिला विंग की राष्ट्रीय मंत्री दीप्ति रावत का नाम शामिल है.

कुमाऊं से ही किसी नेता को भेजा जा सकता है राज्यसभा

चर्चा ये भी है कि गढ़वाल से राज्यसभा में दो-दो सांसद होने के कारण कुमाऊं से ही किसी नेता को राज्यसभा भेजा जा सकता है. दावेदारी को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि उनकी कोई दावेदारी नहीं है, ये पार्टी को तय करना है. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसको निभाएंगे. वैसे बीजेपी राज्यसभा की इस सीट के जरिए 2024 को साधने की रणनीति पर काम कर रही है. बहु़मत न होने के कारण इस बात की संभावना न के बराबर है कि विपक्ष अपना कैंडिडेट खड़ा करे. ऐसे में नामांकन के अंतिम दिन 31 मई को ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि उत्तराखंड से राज्यसभा का अगला सांसद कौन होगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में स्थापित होंगे हाई टेक हेयर सैलून और पार्लर, महिलाओं-पुरुषों को दी जाएगी ट्रेनिंग

इस वक्‍त गढ़वाल से राज्यसभा में दो-दो सांसद होने के कारण बीजेपी कुमाऊं से ही किसी कैंडिडेट को खड़ा कर सकती है. यही नहीं, वह किसी दलित कैंडिडेट पर दांव खेल सकती है, क्‍योंकि इस वक्‍त राज्‍यसभा सदस्‍य की जिम्‍मेदारी निभा रहे कांग्रेस के प्रदीप टम्टा एससी से ही हैं.

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता भाजपा मंडल की कार्यकारिणी हुई घोषित:- इन नेताओं को मिली यह जिम्मेदारी

10 जून को होगा मतदान

बता दें कि चुनाव आयोग ने देश की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ मतदान 10 जून को होगा और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad