रुद्रपुर: टांडा रोड में पिकअप और कार की आपस में टक्कर, हादसे में पांच लोग घायल

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा रोड में एक कार और पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई है. इस दौरान दोनों वाहनों में आग लग गई. हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में कार सवार सहित पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

कार और पिकअप के बीच टक्कर: बता दें कि पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित टांडा रोड में आज सुबह एक कार और पिकअप के बीच टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों को चोटें आई हैं.टक्कर के बाद वाहन से धुंआ उठने लगा और दोनों वाहनों में आग लग गई. आनन-फानन में अग्निशमन टीम को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने कुछ ही मिनट में आग को पूरी तरह बुझा दिया.

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर स्थित पंजाब के विधायक के फार्म हाउस पर आयकर विभाग का छापा, फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेंट से पूछताछ

टक्कर के बाद वाहनों में लगी आग: जानकारी के अनुसार सुबह एक कार हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जा रही थी. कार जैसे ही टांडा रेंज के पास पहुंची, तभी सामने की ओर से आ रही पिकअप और कार के बीच टक्कर हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई. कार सवार चार लोग और पिकअप चालक अपने वाहनों से उतरकर दूर चले गए.

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा-हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

हादसे में 5 लोग हुए घायल: सिडकुल पंतनगर अग्निशमन अधिकारी चंदन राम फायर यूनिट के तीन वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ ही मिनट पर आग पर काबू पा लिया. वहीं, सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि आज सुबह कार और पिकअप के बीच टक्कर हो गई है. हादसे में पांचों लोगों को मामूली चोटें आई है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली दंगों के अपराधी रहे ताहिर हुसैन को मिले मात्र 4880 वोट, 49751 वोटो से आगे चल रहे भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की जीत तय

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें