रुद्रपुर : लापता युवक का शव नदी के किनारे गड्ढे में मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: 9 दिनों से लापता चल रहे युवक का शव कल्याणी नदी के किनारे गड्ढे से बरामद किया गया. पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस संदिग्धों से गहनता से पूछताछ कर रही है. जबकि बीते दिन परिजनों और स्थानीय लोगों ने युवक की बरामदगी लेकर कोतवाल का घेराव किया था.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रमपुरा में 9 दिनों से गायब चल रहे सुमिता का शव प्रीत विहार क्षेत्र से गुजरने वाली कल्याणी नदी के किनारे गड्ढे से बरामद हुआ है. पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली का हवाला देकर साइबर ठग ने मेयर दीपक बाली के भतीजे को लगाया 50 हजार का चूना, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को दी गई तहरीर में रेनू निवासी रमपुरा ने बताया कि उसका पति सुमित 14 नवंबर को रात्रि में 10 बजे घर से निकला था. लेकिन वह सुबह तक वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों समेत उसने पति की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजन गुमशुदगी दर्ज करने के लिए चौकी और कोतवाली के चक्कर काटते रहे. लेकिन कोतवाली पुलिस परिजनों को इधर उधर टहलाती रही. बीते दिन सुमित की बरामदगी को लेकर परिजन स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाल का घेराव किया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : सूबे में सरकार ने घोषित किए 13 संस्कृत गांव, गांवों में गूंजेगी वेद, पुराणों और उपनिषदों की ऋचाएं

जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. जिसमें पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने सुमित का शव प्रति विहार क्षेत्र से गुजरने वाली कल्याणी नदी के किनारे गड्ढे से बरामद किया गया. युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को कल्याणी नदी के किनारे गड्ढे से बरामद कर लिया है. कोतवाली पुलिस जल्द हत्या का खुलासा कर सकती है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि युवक का शव बरामद किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग खाया जहर, युवती की मौत

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें