लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला बिंदुखत्ता निवासी आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल

खबर शेयर करें -

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

बहला-फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म: लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी घर से लापता है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी (पीड़िता) का केस दर्ज कर जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में हुई कहासुनी, दो दोस्तो ने अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर की हत्या

पुलिस ने नाबालिग को किया बरामद: उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि बिंदुखाता निवासी सौरव बिष्ट नाम का युवक नाबालिग (पीड़िता) को बहला-फुसला अपने साथ भगाकर ले गया है. नाबालिग (पीड़िता) की खोज के लिए टीमें गठित की गई और नाबालिग को बरामद किया गया. मेडिकल जांच और किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में शराब घोटालो के आरोपी रहे पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मात्र 600 वोट से चुनाव हारे,बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवा ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि कोतवाली लालकुआं में पंजीकृत मुकदमे में धारा 64/351(2)/126(2)/78(1)(I)/308(2) पॉस्को BNS के तहत मुकदमे में वृद्धि कर आरोपी सौरभ बिष्ट उर्फ सुंदर को गोला नदी किनारे रोड से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इससे पहले पिथौरागढ़ में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी और 50 हजार का जुर्माना लगाया था.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी : सीएम योगी आदित्यनाथ भतीजी की शादी में पहुंचे अपने पैतृक गांव, प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने भी दुल्हन को दिया आशीर्वाद

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें