![]()
राजू अनेजा,काशीपुर। विरोधियों के हौंसले पस्त करते हुए चुनावी डगर पर लगातार आगे बढ़ते जा रहे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी की बयानों से साबित हो गया है कि उनकी मंशा भेदभाव की राजनीति करना है। संदीप सहगल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने बयान दिया कि जिनकी सरकार ही नहीं है वे विकास कहां से कराएंगे। इस पर वे कहना चाहेंगे कि किसी भ काम को करने या कराने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। विकास का दृढ़संकल्प लेकर वे चुनाव मैदान में उतरे हैं। वे उस कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं, जिसके नेताओं को जनता ने ही विकास पुरुष की उपाधि दी। संदीप सहगल ने कहा कि कांग्रेस छद्म राजनीति में नहीं बल्कि धरातल पर कार्य करने में विश्वास रखती है। मंगलवार सुबह भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कचहरी क्षेत्र एवं गौरी विहार में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल ने मतदाताओं से किसी के भी बहकावे में न आकर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का आग्रह किया। तदुपरांत, वार्ड-3 में उन्होंने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी वार्ड रवि के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। यहां आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संदीप सहगल ने मतदाताओं से मेयर व पार्षद हेतु हाथ के पंजे पर मोहर लगाने का आहवान किया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच फूलमालाएं पहनाकर मेयर व पार्षद प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इस दौरान माहौल पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में नजर आया। इसके बाद कांग्रेस का काफिला पशुपति विहार, पाकीजा कॉलोनी, गढ़वाल सभा पहुंचा। यहां डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर आगामी 23 जनवरी को अपने मताधिकार कि प्रयोग अवश्य करने और कांग्रेस को ही वोट देने का आग्रह मतदाताओं से किया गया। इस दौरान भारी जनसमर्थन मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह से परिपूर्ण दिखे। चुनाव प्रचार के दौरान……..आदि थे।