हल्द्वानी : इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को प्यार के जाल में फंसाकर संबंध बनाने और फिर उसे ब्लैकमेल करने का युवक पर लगा आरोप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती का शारीरिक शोषण करने और फिर पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी के पास उसकी कुछ वीडियो है, जिसको लेकर आरोपी उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रहा है. युवती का आरोप है कि आरोपी बार-बार उसे ब्लैकमेल कर रुपए की डिमांड कर रहा है. रुपए नहीं देने पर आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा हादसा ! एयरक्राफ्ट से कूदे 12 जवानों में से एक जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट की ऊंचाई से खेत मे गिरे जवान की हुई दर्दनाक मौत

युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वो एक कंपनी में काम करती है. युवती घर से ही ऑनलाइन काम यानी वर्क फ्रॉम होम करती है. इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात यूपी के बिजनौर के रहने वाले अनिरूद्ध राणा से हो हुई. दोनों के बीच दोस्ती हो गई.

युवती का आरोप है कि इसी बीच अगस्त 2024 में दोनों यूपी के नोएडा में मिले, जहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए. इस दौरान आरोपी ने उसकी कुठ न्यूड वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  बाजपुर स्थित पंजाब के विधायक के फार्म हाउस पर आयकर विभाग का छापा, फार्म हाउस पर मुंशी और फार्म के एकाउंटेंट से पूछताछ

आरोप है कि अनिरूद्ध ने युवती को वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया और इनकार करने पर उसके परिवार वालों को कॉल कर उन्हें अपमानित किया. युवती ने बताया कि 9 नवंबर को हल्द्वानी में आरोपी ने पुलिस के सामने वीडियो डिलीट की, लेकिन इसके बाद भी आरोपी और उसके पिता ने धमकाना बंद नहीं किया. उन्होंने उसे मारने, तेजाब डालने और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी. युवती ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. हल्द्वानी कोतवाली इसके मुताबिक तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  केजरीवाल और सिसोदिया चुनाव हारे, मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव जीत कर बचाई आप की लाज

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें