हल्द्वानी और लालकुआं में 12 दिन बिजली कटौती: विद्युत तारों में बदलाव और सुधार कार्य के लिए आपूर्ति रहेगी प्रभावित
हल्द्वानी/लालकुआं: विद्युत विभाग द्वारा हल्द्वानी और लालकुआं खंड के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति में सुधार और विद्युत तारों को बदलने के लिए 12 दिवसीय कार्यक्रम जारी किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत, आगामी 12 दिनों तक विद्युत आपूर्ति लालकुआं और हल्द्वानी के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी।
विद्युत विभाग ने इस संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी कर उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


