टीम इंडिया की सुनामी में बहे श्रीलंकाई खिलाड़ी, हुई चारों खाने चित
नई दिल्ली। शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम ने रविवार (18 जुलाई) से अपने दौरे का आगाज किया, जिसके तहत 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित इस टीम में शिखर धवन ने जहां सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को डेब्यू का मौका दिया तो वहीं पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने भी 2 साल बाद एक साथ वापसी की। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने महज 36 ओवर्स में 3 विकेट खोकर इस स्कोर को हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम के लिये कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 86 रनों की पारी खेली और टीम को मैच जिताकर वापस लौटे। 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ (43) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर विस्फोटक शुरुआत की और महज 5 ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 58 रनों की साझेदारी की।
पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों में 9 चौके जड़कर 43 रनों की पारी खेली, जिसके लिये उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। वहीं शॉ के आउट होने के बाद ईशान किशन ने भी विस्फोटक खेल जारी रखा और अपने डेब्यू मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके 2 छक्के लगाकर 59 रनों की पारी खेली। भारत के लिये मनीष पांडे ने 26 रन तो सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों में 5 चौके लगाकर नाबाद 31 रनों का योगदान दिया।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें