अखंड भारत के संकल्प के 23 वर्ष पूरे, काशीपुर से गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश

खबर शेयर करें -


काशीपुर में श्रद्धा, संकल्प और सद्भाव का भव्य आयोजन
राजू अनेजा,काशीपुर। अखंड, मजबूत और समरस भारत के निर्माण के संकल्प के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने 23 वर्ष पूर्ण कर 24वें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर काशीपुर में कार्यक्रम को धूमधाम, गरिमा और राष्ट्रीय भावनाओं के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर संगठन की निरंतर यात्रा का उत्सव मनाया।
इस मौके पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ता सामाजिक सद्भाव के प्रतीक दरगाह भुल्लन शाह बाबा पहुंचे, जहां चादरपोशी कर देश-दुनिया में शांति, आतंकवाद से मुक्ति, आर्थिक समृद्धि और मानव कल्याण के लिए दुआ मांगी गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए सफाई अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 2047 तक अखंड भारत के संकल्प को दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का उद्देश्य ऐसा भारत बनाना है, जो सबको शांति दे, मोहब्बत सिखाए और हर नागरिक को समान भाव से सुरक्षा और सम्मान प्रदान करे। आत्मनिर्भर, सशक्त और एकजुट राष्ट्र के निर्माण के लिए मंच प्राण-प्रयास, त्याग और समर्पण के साथ निरंतर कार्य करता रहेगा।
वक्ताओं ने स्पष्ट संदेश दिया कि “हम सब हिंदुस्तानी हैं” और एक-दूसरे के साथ, एक-दूसरे के हमदर्द बनकर देश को आगे बढ़ाना ही संगठन की मूल भावना है। प्यार, भाईचारा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की पहचान और पैग़ाम बताया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक तुषार कांत हिंदुस्तानी, डॉ. मोहम्मद हसन नूरी (क्षेत्र संयोजक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड), मिर्जा नदीम बेग (प्रांत संयोजक, शिक्षा प्रकोष्ठ), नौशाद अली अंसारी (महानगर संयोजक, काशीपुर) सहित आरिफ खान, रियाज अंसारी, अली अनवर एडवोकेट, शाकिर अंसारी, आलमगीर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध: लालकुआँ में पदयात्रा, 'युवाओं के भविष्य के लिए खतरा' बताया