उत्तराखंड में आज मिले 5403 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 5403 नए कोरोना संक्रमित!
    197023 पहुंचा आंकड़ा
    मृत्यु–128
  • रिकवरी रेट -68.26%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 5403 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 197023 पहुंच गया है।
इधर आज 3344 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 134488 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जहां देश मना रहा था गणतंत्र दिवस, वहीं जल संस्थान कार्यालय में आधा झुका मिला तिरंगा! SDM के सख्त निर्देशन पर तहसीलदार ने संभाला मोर्चा


सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5403 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 2026 ,हरिद्वार से 676, नैनीताल जिले से 458, उधमसिंह नगर से 656 ,पौडी से 139 , टिहरी से 415, चंपावत से 215, पिथौरागढ़ से 150, अल्मोड़ा 167, बागेश्वर से 105 , चमोली से 169 , रुद्रप्रयाग से 35 ,उत्तरकाशी से 192 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में यह कैसा गणतंत्र ? कहीं आधा झुका तिरंगा, तो कहीं राष्ट्रीय ध्वज ही गायब ! क्या अभी भी कहेंगे मुस्कुराइए आप काशीपुर में है?

जबकि राज्य में आज 128 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 3344 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
यह भी पढ़े 👉 नैनीताल जनपद में छह मई तक के लिए कोविड कर्फ्यू की गाइड लाइन जारी
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 197023 मरीजों में से 134488 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 4169 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,2930 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 55436 है।