उत्तराखंड में आज मिले 5654 नए कोरोना संक्रमित, 4806 स्वस्थ हुए, लेकिन मौत का आंकड़ा बड़ा

खबर शेयर करें -
  • राज्य में आज मिले 5654 नए कोरोना संक्रमित!
  • स्वस्थ हुए:-4806
  • मृत्यु:-197

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। वही राहत की बात है कि कोरोना मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 5654 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 283239 पहुंच गया है।
इधर आज 4806 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 193496 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  2 फौजियों की कहानी: शादी करते ही बॉर्डर के लिए रवाना, दुल्हन बोलीं-'करोड़ों सिंदूर की लाज है आपके कंधों पर'

शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 5654 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1423 ,हरिद्वार से 464 , नैनीताल जिले से 1037, उधमसिंह नगर से 384 ,पौडी से 482, टिहरी से 405, चंपावत से 42, पिथौरागढ़ से 246, अल्मोड़ा 339, बागेश्वर से 138 , चमोली से 215, रुद्रप्रयाग से 51 ,उत्तरकाशी से 428 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
यह भी पढ़े 👉 दूल्हा दुल्हन समेत बरातियों को भी रखनी होगी आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट
जबकि राज्य में आज 196 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 4806 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, सुबह-सुबह डोली 'आतंकिस्तान' की धरती

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 283239 मरीजों में से 193496 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5120 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,4623 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 8000 है। इधर रिकवरी रेट 678.32 प्रतिशत पहुंच गया है।

इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।