हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान, श्रीनगर में 7 फर्जी साधु गिरफ्तार
हल्द्वानी/श्रीनगर: उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को हल्द्वानी और श्रीनगर में दो अलग-अलग अभियान चलाए हैं। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में जहाँ 300 पुलिसकर्मियों ने सत्यापन अभियान चलाकर हड़कंप मचा दिया, वहीं श्रीनगर में धारी देवी मंदिर के पास फर्जी साधुओं के खिलाफ कार्रवाई की गई।
हल्द्वानी: बनभूलपुरा में पुलिस की नाकेबंदी
नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शनिवार, 2 अगस्त को पुलिस ने एक बड़ा सत्यापन अभियान चलाया। एसपी सिटी और सीओ सहित लगभग 300 पुलिसकर्मियों की टीम ने इलाके की नाकेबंदी करके वाहनों की जाँच की और बड़ी संख्या में लोगों से पूछताछ की।
यह अभियान सुबह शुरू होकर दोपहर तक चला। पुलिस का मुख्य ध्यान उन लोगों पर था जो बाहर से आकर क्षेत्र में रह रहे हैं। पुलिस ने कई लोगों के दस्तावेजों की जाँच की, और जिनके पास दस्तावेज नहीं थे, उनसे पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे। यह कार्रवाई हाल ही में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण और फर्जी दस्तावेजों के मामले के बाद की गई है।
श्रीनगर: धारी देवी मंदिर के पास फर्जी साधु पकड़े गए
दूसरी ओर, श्रीनगर गढ़वाल में पुलिस ने धारी देवी मंदिर के पास ‘कालनेमि अभियान’ के तहत कार्रवाई की। इस अभियान में पुलिस ने साधु का वेश धारण किए हुए सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। ये लोग श्रद्धालुओं से धार्मिक भय दिखाकर भीख और चढ़ावे की माँग कर रहे थे।
धारी देवी चौकी इंचार्ज विजय सैलानी ने बताया कि आम जनता की सुरक्षा और देवभूमि की गरिमा बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इन दोनों अभियानों से यह स्पष्ट है कि पुलिस अवैध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से नजर रख रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें