हल्द्वानी: पत्नी की हत्या के 7 साल बाद ट्यूशन टीचर पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, करंट लगने का शक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सात साल पहले पत्नी की हत्या के बाद अब ट्यूशन टीचर पति की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के बेड़ापोखरा फूलचौड़ इलाके में 47 वर्षीय भुवन चंद्र भट्ट की बुधवार को घर में ही करंट लगने से मौत हो गई।


 

क्या हुआ था 7 साल पहले?

 

भुवन चंद्र भट्ट की पत्नी, राधा भट्ट, की सात साल पहले जून 2018 में बदमाशों ने घर में लूटपाट के दौरान हत्या कर दी थी। उस समय बदमाशों ने भुवन को भी बेरहमी से मारकर अधमरा कर दिया था। सौभाग्य से, उनकी सात साल की बेटी अनन्या उस समय रिश्तेदारी में होने के कारण बच गई थी। यह हत्याकांड हल्द्वानी शहर में काफी सुर्खियों में रहा था, और पुलिस की कई टीमों ने जाँच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। उस घटना के बाद, भुवन चंद्र भट्ट ने दूसरी शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में दो युवकों के बीच झड़प के बाद तनाव, मौलानाओं पर धमकी का आरोप; पुलिस जांच में जुटी

 

करंट लगने से मौत का प्राथमिक अनुमान

 

पुलिस के अनुसार, मूल रूप से शांतिपुरी निवासी भुवन चंद्र भट्ट हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बेड़ापोखरा में रहते थे और अपनी पत्नी व बच्ची के साथ रहकर घर पर ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। बुधवार सुबह जब वह पानी की मोटर चला रहे थे, तभी करंट की चपेट में आ गए। गाँव वाले उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने भुवन को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए बड़े कदम, नए मानक और बालवाटिका-3 का होगा संचालन

बताया गया है कि मोटर घर के बाहर लगी हुई थी और बारिश का पानी उसमें जा रहा था, जिसे हादसे का एक संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025: मतगणना शुरू, 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट लगना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

 

इस घटना ने एक बार फिर परिवार के गहरे जख्मों को ताजा कर दिया है।