8 फरवरी को बढ़ेगा धौलीगंगा व काली नदी का जलस्तर

खबर शेयर करें -

धारचूला: 8 फरवरी को धौली गंगा जल विद्युत परियोजना के बांध का पानी काली नदी में छोड़ा जाएगा। जिससे टनकपुर तक काली नदी का जलस्तर बढ़ेगा। प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वालों के लिए हाई अलर्ट कर दिया है।
बता दे कि धौलीगंगा नदी पर धारचूला के छिरकिला में बने हाइड्रो प्रोजेक्ट बांध की सफाई के लिए प्रतिवर्ष बांध का पानी छोड़ा जाता है। धौलीगंगा नदी तवाघाट में काली नदी में मिलती है। इस वर्ष बांध का पानी आठ फरवरी को छोड़ा जाएगा। आठ फरवरी को बांध का पानी छोड़ा जा रहा है। इस दौरान बिजली उत्पादन भी बंद रहेगा। बांध से पानी छोड़ने के बाद पानी तवाघाट में काली नदी में मिलेगा। जिसकारण अगले दो दिन तक टनकपुर तक काली नदी का जलस्तर बढ़ेगा। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगो को अलर्ट जारी कर दिया गया है। पानी छोड़े जाने की सूचना नेपाल को भी दे दी गई है।