बाइक से मुनस्यारी घूमने आए पर्यटक की मौत
अल्मोड़ा : मुनस्यारी से घूम कर लौट रहे दिल्ली के एक बाइकर की अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना सेराघाट रोड पर जमराड़ी बैंड पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पहाड़ घूमने आया था, घूम कर वापसी में जब युवक अपनी बाइक से आ रहा था तब सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। और ट्रक का टायर उसके सर के ऊपर से होते हुए गुजर गया। मंजर इतना खौफनाक था कि देखने वाले भी रूह कांप उठी। दुर्घटना के बाद से उसके साथ में आया दोस्त सदमे में है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
बृहस्पतिवार की शाम को शेरा घाट से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक संख्या डीएल8एससी – 5191 को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना में राजौरी गार्डन दिल्ली निवासी मयंक सोनी उम्र 28 साल की टायर के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होने के बाद ट्रक सवार ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। हादसा होने के बाद ग्रामीणों ने ट्रक रोकने की काफी कोशिश की पर ट्रक की रफ्तार बेहद तेज होने के कारण वह ट्रक को पकड़ नहीं सके। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पूरी की पूरी गलती ट्रक चालक की दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
सदमे में दोस्त
अल्मोड़ा: मृतक युवक के दोस्त तेजपाल ने बताया कि दोनों बहुत गहरे दोस्त थे। वह अलग-अलग बाइकों से दो दिन पहले मुंसियारी घूमने आए थे। गुरुवार को वापसी के दौरान या दुर्घटना घट गई। मयंक अपने दोस्त तेजपाल से करीब 50 मीटर आगे चल रहा था। दर्दनाक सड़क हादसा इतनी तेज हुआ कि जब तक तेजपाल को समझ पाता चालक वहां से ट्रक समेत फरार हो गया। दोस्त की मौत से तेजपाल सदमे में है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें