उत्तराखंड में आज मिले 3998 नए कोरोना संक्रमित

खबर शेयर करें -
  • उत्तराखंड में आज मिले 3998 नए कोरोना संक्रमित!
  • 138010 पहुंचा आंकड़ा
  • मृत्यु–19
  • रिकवरी रेट -77%

देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 3998 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 138010 पहुंच गया है।
इधर आज 1744 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 106271 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के टूटी पुलिया क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल

गुरुवार की सांय 5:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3998 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 1564 ,हरिद्वार से 666 , नैनीताल जिले से 434, उधमसिंह नगर से 523 ,पौडी से 229 , टिहरी से 139, चंपावत से 72, पिथौरागढ़ से 38, अल्मोड़ा 112, बागेश्वर से 34, चमोली से 29, रुद्रप्रयाग से 74 ,उत्तरकाशी से 84 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल रोड के भुजियाघाट के पास कार खाई में गिरी, हादसे में बिंदुखत्ता निवासी युवक की मौत जबकि दो युवक घायल

यह भी पढ़े 👉 पति पत्नी ने दो बेटियों संग नहर में छलांग लगाई, उत्तराखंड निवासी है दंपति

जबकि राज्य में आज 19 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 1744 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 138010 मरीजों में से 106271 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2787 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1972 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 26980 है।