
राजू अनेजा,लालकुआं। लाल कुआं पुलिस ने विगत 1 माह पूर्व नगीना कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को विद्यालय से चोरी हुई एलइडी टीवी के साथ
गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के नगीना कालोनी में प्राथमिक विद्यालय कि प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 1 जनवरी कि रात अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल में लगी एलईडी टीवी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया साथ ही स्कूल कागजों को फाड़ दिया है इस संबंध में प्रधानाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले कि विवेचना उप निरीक्षक वंदना चौहान को सौंपी गई थी जिनके द्वारा लगातार सुराग रसी करते हुए 15 दिन दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था वहीं उक्त मामले में शामिल एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने देर गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी हुई एलइडी टीवी बरामद हुई हैं पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गोविंद सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी शास्त्री नगर तृतीय बिन्दूखत्ता का बताया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय पेश करने कि कार्रवाई कि जा रही है। इधर पुलिस टीम में कांस्टेबल कमल बिष्ट व चन्द्रशेखर मल्होत्रा शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें