राष्ट्रीय खेल : पेंचक सिलाट में पदक विजेता खिलाड़ियों को सीएम धामी ने शोल उड़ा कर किया सम्मानित
देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यू लाइट स्कूल नानकमत्ता के राष्ट्रीय खिलाड़ियों से खटीमा में मुलाकात की, जिसमें पैचक सिलाट खेल में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों (अनुष्का राणा, हरमनदीप कौर, गुरबख्शसिंह, विक्रम नेगी, प्रशिक्षण किशन सिंह चौहान) को सीएम ने सोल उड़ा कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री को पैचक सिलाट खेल की उपलब्धियों के बारे में बताया गया ।पैचक सिलाट खेल के बारे में विज्ञापन दिया एवं खेल से संबंध में चर्चा हुई।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आत्मीय स्नेह के लिए उनको इस मौके पर स्कूल प्रबंधक मलूक सिंह खिंडा प्रधानाचार्य बलजीत कौर , स्कूल स्टाफ ने बधाई दी एवम बारंबार आभार और प्रणाम दिया।