‘बुरी आत्मा का खौफ…’ तांत्रिक के पास आईं चचेरी बहनें, रात को तंत्र-मंत्र का हुआ घिनौना खेल; हुआ ये हाल

खबर शेयर करें -

मथुरा के गोवर्धन में एक तांत्रिक ने दो बहनों के डर का ऐसा फायदा उठाया, कि पुलिस भी हैरान है। दोनों बहनें बुरी आत्मा के साये को लेकर बहम में थीं। किसी के कहने पर वे तांत्रिक के पास आईं थीं।

तांत्रिक ने भी भरोसा दिलाया, कि उन पर बुरी आत्मा का साया है। वो इन आत्माओं से उन दोनों को मुक्त दिलाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  फेरों से पहले आ गया प्रेमिका का कॉल.. दूल्हे ने तुरंत कर दिया शादी से इनकार, दुल्हन के सामने खुल गया असली राज

परिजनों का आरोप है कि पीड़ित युवतियां 18 जून को सैनी मोहल्ला बस अड्डा निवासी तांत्रिक नंदलाल से गोवर्धन में मिलीं। आरोप है कि तांत्रिक ने इलाज के नाम पर उनसे 20 हजार रुपये ले लिए और 20 जुलाई को आने को कहा। परिजनों के अनुसार 20 जुलाई को ये युवतियां गोवर्धन पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  कूड़े के ढेर में लोगों को नजर आई एक ऐसी चीज जिसे देखते ही फटी रह गई आंखें, तुरंत पुलिस को मिला दिया फोन

आरोप है कि तांत्रिक ने दोनों बहनों को अलग-अलग कमरों में ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर तंत्र विद्या से पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। पीड़ित युवतियों ने कुछ दिन बाद परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाना गोवर्धन में शिकायती पत्र दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।