26 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे कानपुर के मनकापुर से पुलिस को एक लाश मिली। यह लाश सड़क किनारे लावारिस स्थिति में पड़ी थी और उसके ऊपर एक बाइक भी चढ़ी थी। पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि यह लाश पास के गांव में रहने वाले गुरुचरन नाम के शख्स की है।
पुलिस ने लाश की तफ्तीश की तो पुलिस को उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने शुरुआती जांच में यह मान लिया कि नशे की हालत में उसके साथ हादसा हुआ होगा। हालांकि, जब पत्ते खुले तो इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिला पहला सुराग
जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस का सारा अनुमान धरा का धरा रह गया है। पता चला कि उस शख्स की गला घोंटकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया और केस की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस को गुरुचरन के भाई से तीन नाम मिलते हैं- पत्नी पूजा, गुलाब सिंह, शिवम और विष्णु। ये भी पता चला कि गुलाब सिंह गुरुचरन का चचेरा भाई है।
इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल्स निकलवाया। फिर धीरे-धीरे खूनी साजिश का पूरा खेल सामने गया है। पता चला कि पूजा की गुलाब से घंटों फोन पर बातें होती थी। पुलिस ने दोनों को उठाया और फिर दोनों ने पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी।
3 प्रेमियों का राज और फिर हत्या…
पूछताछ में पता चला कि पूजा अपने पति से काफी परेशान थी। वो उसे मारता-पीटता रहता था, जिसके कारण एक दिन वो अपने ही गांव के एक शख्स शिवम के साथ घर छोड़कर भाग गई। महाराष्ट्र में करीब 2 महीने बिताने के बाद जब वो गांव आई तो उसका अफेयर विष्णु नाम के शख्स से शुरू हो गया और दोनों ने सारी हदें पार कर दी। इसके बाद वो गुलाब से मिली और उसे उससे भी प्यार हो गया।
हालांकि, कुछ दिनों बाद ही गुलाब और पूजा के अवैध संबंधों के बारे में गुरुचरन को पता चल गया। इसके बाद गुरुचरन ने दोनों के साथ काफी गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। अब अपने पति से परेशान पूजा ने अपने पति को मारने का प्लान बनाया। पूजा और उसके तीनों प्रेमियों ने 12 दिनों में हत्या की साजिश रची और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें