राजू अनेजा ,काशीपुर। रविवार के दिन संपूर्ण भारतवर्ष में संत निरंकारी मिशन की 600 स्थानों पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में आज लाखों की संख्या में पौधे लगाए गए।
ब्रांच काशीपुर में भी राजकीय पशु चिकित्सालय में भी आज प्रातः 7:30 बजे से 74 पौधे लगाए गए! इन पेड़ों में मुख्यतः अशोका, पारिजात, काला तेंदू, आंवला,इमली, हारसिंगार, शरीफा, अमरूद इत्यादि के पौधे लगाए गए। लगभग 200 सेवादार भाई बहनों एवं साध संगत के सदस्यों के द्वारा यह सेवा का कार्य बड़े उत्साह के साथ किया गया। स्थानीय समाज सेवियों के द्वारा भी संत निरंकारी मिशन के द्वारा किए गए इस साहसिक और सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। पूर्व में भी इसी प्रकार से काशीपुर सरकारी अस्पताल में पौधे लगाए गए थे समय-समय पर उनकी देखरेख भी की जाती रही है। इसी प्रकार वर्तमान में भी आज बड़े सुंदर तरीके से इस वृक्षारोपण के कार्य को संपन्न किया गया। स्थानीय मुखी राजेंद्र कुमार अरोड़ा जी के द्वारा पहला पौधा लगाकर इस सेवा का शुभारंभ किया गया। स्थानीय मुखी जी के द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त सेवादार और साध संगत का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। उनके द्वारा यह प्रेरणा दी गई कि यह वृक्ष लगाने से ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति होती है।हम सभी का यही लक्ष्य होना चाहिए और हर घर परिवार में पौधे लगाए जाते रहें,जिससे आने वाले समय में इन वृक्षों के द्वारा यह धरती हरी भरी रहे।
ज्ञात रहे कि 600 स्थानों पर लगभग 10 लाख पौधे रोपित किए जाने हैं।सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के द्वारा हमेशा मानवता की भलाई के लिए रक्तदान शिविर, पर्यावरण को बचाने की मुहिम,वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान,स्वास्थ्य संबंधी शिविर इत्यादि योजनाएं समय समय पर की जाती रहती हैं। संपूर्ण प्रकृति के लिए मानव जीवन,पशु पक्षी सभी के लिए पर्यावरण की शुद्धता होनी आवश्यक है। इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए निरंकारी मिशन के द्वारा समय-समय पर इसी प्रकार से पेड़ लगाए जाते रहे हैं । अभी लगभग 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तथा लगभग तीन से पांच वर्षों तक इन पेड़ों की देखरेख भी की जानी है।
स्थानीय यूनिट नंबर 180 काशीपुर सेवादल के अधिकारियों द्वारा इस अवसर पर भाई बहनों एवं साध संगत के सदस्यों के साथ साथ पशु चिकित्सालय के समस्त स्टाफ का भी धन्यवाद किया गया। यह समस्त जानकारी स्थानीय निरंकारी मीडिया प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई
ताजा खबर
- उत्तराखंड : यहां बाजार में छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें की बंद, सैंडल दिखाने के बहाने युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़
- उत्तराखंड : मौसम विभाग ने भारी बारिश का अंदेशा जताया, येलो अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की करी अपील
- देवभूमि उत्तराखंड के लाल ने वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर पूरे देश का नाम किया रोशन
- केदारनाथ भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है, जिनमें 2 मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं
- आखिर कार का AC चलाने के कुछ देर बाद जम जाती है भाप,जाने इसके कारण और बचाव
- उल्टे पांव दौड़ते ही शरीर से दबे पांव निकल जाएंगी ये बीमारी, कुछ मिनट चलने से ही मिलेंगे कई सारे फायदे
- अमेरिका में चीन के लिए राहुल ने खोल दी मोहब्बत की दुकान, RSS को कोसा, लेकिन हकीकत कुछ और है…
- अमेरिका में चीन की तारीफ कर घिरे राहुल तो बचाव में आए खरगे, बोले-
- ‘निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी को…’, अमेरिका में राहुल गांधी ने फोड़ा एक और ‘सियासी बम
- उत्तराखंड : यहां भूस्खलन में आई मिट्टी और पत्थर के मलबे ने यात्रियों को लिया चपेटे में, एक यात्री की मौत